बदायूं, दिसम्बर 1 -- बिल्सी, संवाददाता। बदायूं-बिजनौर हाईवे पर रविवार दोपहर गांव रायपुर बुजुर्ग के निकट ईंट भट्ठे के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव म्याऊं निवासी दीवान अली ने बताया कि वह संभल जिले के कस्बा धनारी में फेरी का कार्य करने के लिए गए थे। रविवार दोपहर वह अपने साथी तारिक, आरिफ और भतीजे सद्दाम पुत्र अली हसन के साथ बाइक से म्याऊं लौट रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर बिल्सी क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्...