पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी पंकज गुप्ता ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके दो ट्रक है। जो पुवांया से लालकुंआ के लिए चलते हैं। 14 जनवरी को रात के समय उसके दोनों ट्रक अमरिया सितारगंज मार्ग पर एक पंप के पास खड़े थे। चालक ट्रक में ही सो गए। आरोप है कि रात के समय अज्ञात चोरों ने ट्रकों से 450 लीटर डीजल चोरी कर लिया। सुबह जब चालकों ने ट्रक स्टार्ट करने का प्रयास किया तो चोरी की जानकारी हुई। पूछताछ करने पर ग्राम भौनी निवासी सहरोज ने भी बताया कि उसके ट्रक से भी पूर्व में 410 लीटर डीजल चोरी हो चुका है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...