प्रयागराज, मई 3 -- लखनऊ हाईवे स्थित सम्हई गांव के सामने शनिवार सुबह बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रोडवेज बस ने कुचल दिया। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने सीएचसी कौड़िहार पहुंचकर दम तोड़ दिया। मंसूराबाद चौकी पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रतापगढ़ जिले के गौरा बूढ़ेपुर बिहार थाना बाघराय निवासी 18 वर्षीय आदर्श यादव पुत्र छेदीलाल यादव और 17 वर्षीय विवेक कुमार यादव पुत्र रामानंद यादव सुबह बाइक से शांतिपुरम में बहन को राशन पहुंचाने के लिए निकले थे। दोनों सुबह करीब 9:30 बजे सम्हई गांव के सामने पहुंचे तभी प्रयागराज की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। चालक रोडवेज बस लेकर भाग निकला। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लोगों ने गंभीर रूप से घायल आदर्श को सीएचसी कौ...