फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर मंगलवार की दोपहर दो कारों की आमने सामने भिड़ंत में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के छह परिजन चुटहिल हो गए। टक्क र इतनी जबरदस्त थी कि दोनेो वाहन खड्ड में जा गिरे। एयरबैग खुलने से सवार लोग बच गये। घटना को देखते हुये राजेपुर थाना पुलिस मौके पर पहंुची और जानकारी की। फतेहगढ़ के जेएनवी रोड निवासी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह के पुत्र् अजय सिंह, पुत्रवधू दीक्षा, भतीजा राहुल, अजय का पुत्र शशि, पुत्री स्वाती, अयांक गाड़ी में सवार होकर नैनीताल के कैंचीधाम में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। दोपहर में जब विधायक के पुत्र की कार इटावा-बरेली हाईवे पर उजरामऊ गांव के पास से गुजर रही थी कि तभी सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो वाहन नीचे खड्ड में ...