अल्मोड़ा, दिसम्बर 4 -- सोमेश्वर। अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे के ग्वालाकोट के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन दोनों कार क्षतिगस्त हो गईं। इससे हाईवे पर जाम लग गया। करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब सात बजे ग्वालाकोट में ग्वालदम से हल्द्वानी की ओर जा रही और अल्मोड़ा से सोमेश्वर को ओर आ रही कार आपस में भिड़ गईं। दोनों कारों की टक्कर से यात्रियों में कोहराम मच गया। जबकि पास में ही गहरी खाई होने से यात्रियों की सांस अटक गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...