फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- फिरोजाबाद, कानपुर से आगरा कार में जा रहे जीके कंपनी के करोड़ों रुपये के कैश को मक्खनपुर थाना क्षेत्र में घुनपई के पास हाईवे पर दो कारों को आगे लगाकर लूटपाट करने वाले छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मक्खनपुर, शिकोहाबाद और रामगढ़ थानों की पुलिस के साथ साथ एसओजी और सर्विलांस की कुल छह टीमों को सफलता मिल गई। लुटेरों से 1 करोड़ 5310 रुपये कैश, 55 हजार कीमत का एक आईफोन, लूट के रुपयों से खरीदी एक लाख की बाइक और असलाहों को बरामद कर लिया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि जब मक्खनपुर में करोड़ों रुपये के कैश लूट की जानकारी मिली तो छह टीमों को खुलासे के लिए लगाया। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लुटेरों के सीसीटीवी से फुजेट देखने के बाद तीन अक्टूबर को लूट की घटना में प्रकाश में आए लुटेरे नरेश, दुष्यंत व तुषार की गिरफ्तार...