बहराइच, जुलाई 3 -- फखरपुर । यातायात महकमे ने सीएम के फरमान के अनुसार हाईवे पर ई रिक्शा संचालन पर रोक है। जबकि हाईवे पर ई रिक्शा चालक बेखौफ सवारियां ढो रहे है। अंगनापारा निवासी फूलचंद ई रिक्शा चलाता है। बुधवार सुबह ई रिक्शा लेकर पटसिया चौराहे पर बैंक के सामने सवारी बैठा रहा था। तभी दूसरा ई रिक्शा चालक इसराइल फूलचंद के रिक्शा से जबरन चार सवारियां उतार कर अपने ई रिक्शा मे बैठा लिया। फूलचंद ने विरोध किया जिसपर इसराइल ने अपने दो साथियों के साथ फूलचंद कि पिटाई कर दिया। पिटाई से फूलचंद के मुंह, नाक पर चोट लगने से नाक से खून निकलने लगा। आसपास के दुकान दारों ने बीच-बचाव कराया। पीडित ने थाने तहरीर दी है। एसएचओ मिथलेश कुमार राय ने बताया की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...