अमरोहा, जुलाई 14 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह रुट डायवर्जन खोले जाने के बाद वाहन सरपट दौड़ते नजर आए। इसके पहले रविवार देर रात ट्रैफिक वन-वे चलने की वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया था। सावन कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर दिल्ली-लनखऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार, रविवार व सोमवार को वाहनों का रुट डायवर्ट किए जाने का प्लान लागू किया गया है। भारी वाहनों का रुट सावन माह डायवर्ट करने का निर्देश उच्चाधिकारियों ने दिया है। पड़ोसी जिले के अधिकारियों की लापरवाही के चलते रविवार रात रुट डायवर्जन के बाद भी भारी वाहन नेशनल हाईवे पर दौड़ते दिखाई दिए। नतीजा हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। वहीं सोमवार सुबह रुट डायवर्जन खुलने पर वाहनों को दोनों ओर की सड़कों पर जाने की अनुमति दे दी गई। इसके बाद वाहन हाईवे पर सरपट दौ...