सहारनपुर, जुलाई 29 -- नागल। सोमवार शाम स्टेट हाईवे पर सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर में मेरठ की ओर से आ रही एक थार की जोरदार टक्कर हो गई। थार सवार तीन छात्र और एक शिक्षक गम्भीर घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार ट्रैक्टर से टकराकर सड़क किनारे एक गहरे खड्डे में जा गिरी। राहगीरों ने थार में फंसे घायलों को बामुश्किल बाहर निकाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में एक की उपचार के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। उमाही स्थित आईआईएमटी कॉलेज के बीकॉम के छात्र गौरव, बीपीईएस के छात्र आकाश व दीक्षांत राठी कॉलेज के शिक्षक भूपेंद्र सिंह के साथ सुबह के समय अपनी मार्कशीट संबंधी कार्य हेतू चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ गए थे। शाम को वापस आते समय जैसे ही वह चौधरी पेट्रोल पंप के सामने स्थित कट पर पहुंचे तभी अचानक थार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कट से सड...