अमरोहा, दिसम्बर 4 -- टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। हादसे के बाद हुए धमाके की आवाज सुनकर गांव अतरासी के ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंच गए। पास जाकर देखा तो चारों मेडिकल छात्र कार में फंसे हुए थे लेकिन उस वक्त तक सांसे चल रही थीं। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन एक के बाद एक चारों दम तोड़ते चले गए। काफी जद्दोजहद के बाद कार को काटकर बमुश्किल शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कार से मिले आधार कार्ड और अन्य कागजों की मदद से मृतकों की शिनाख्त कर यूनिवर्सिटी प्रबंधन से संपर्क किया। चार छात्रों की मौत की खबर पहुंचते ही यूनिवर्सिटी में भी हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। देर रात यूनिवर्...