हरिद्वार, अगस्त 18 -- हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सोमवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। इससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के लाल मंदिर आर्यनगर निवासी 36 वर्षीय दीपक सिंह अपनी पत्नी 34 वर्षीय कमलेश के साथ किसी काम से ज्वालापुर से रुड़की की ओर जा रहे थे। बहादराबाद में हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...