गंगापार, दिसम्बर 1 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव में रविवार को रीवा रोड हाईवे पर तिपहिया वाहन पलटने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जारी गांव में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 72 वर्षीय महेश प्रसाद द्विवेदी शास्त्री का निधन हो गया। घटना सुबह लगभग 11 बजे जारी गल्ला मंडी के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महेश प्रसाद शास्त्री तिपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और वे इसके नीचे दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें बचाने में असफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शास्त्री जी अपने परिवार में पत्नी,...