गंगापार, अक्टूबर 5 -- बारा क्षेत्र के प्रमुख कस्बों में हाईवे पर तिपहिया वाहनों का कब्जा रहता है। इससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। प्रयागराज -बांदा और प्रयागराज -रीवा हाईवे पर बसे घूरपुर में चौराहे, प्रतापपुर मार्ग और कर्मा मार्ग, गौहनिया तिराहा, जसरा बस स्टैंड,कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी चौकी में जारी बाजार, शंकरगढ़ के नारीबारी चौराहा,राम भवन चौराहा,लोहगरा बाजार, बारा में तिराहा और रिगवा सहित दर्जनों स्थानों पर तिपहिया वाहनों का कब्जा है। तिपहिया वाहन चालक सवारियों को बैठाने के चक्कर में आटो रिक्शा को तेजी से इधर-उधर दौड़ाते हैं। इससे अक्सर दुर्घटनाएं भी घट जाती है।आने जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। शिक्षक नेता एस पी सिंह ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रयागराज और पुलिस कमिश्नर प्रयागराज...