लखनऊ, नवम्बर 25 -- सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर बीकेटी के पास हादसे में जख्मी ऑटो चालक तड़पता रहा। आरोप है कि नजदीक के ढाबा संचालक, पुलिस व डॉक्टर ने तीन घंटे में करीब 25 बार कॉल की तब एंबुलेंस बीकेटी साढ़ामऊ आरएसएम अस्पताल से पहुंची और ट्रॉमा सेंटर लेकर गई। जख्मी मरीज की हालत स्थिर है। बाराबंकी के घुंघटेर जिंदपुर निवासी संजय सिंह का ऑटो सीतापुर हाईवे पर खराब हो गया था। संजय के मुताबिक वह आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास ऑटो ठीक करवा रहे थे, तभी वह हाईवे पार करके पान की दुकान पर सामान खरीद कर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। ढाबा संचालक बने मददगार ढाबा संचालक कृष्ण कुमार कर्मचारियों के साथ संजय को उठाकर सड़क किनारे लिटा दिया। संजय का एक पैर व हाथ टूट गया है। कृष्ण कुमार ने बताया कि हादसा मंगलवार को अपराह्न 11:45 बजे हुआ था। ...