मेरठ, सितम्बर 22 -- कंकरखेड़ा में दिल्ली देहरादून हाईवे पर शनिवार देर रात ढाबे पर खाना खाने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। कंकरखेड़ा हाईवे चौकी के ठीक सामने मलिक ढाबे पर शनिवार रात कुछ युवक खाना खा रहे थे। किसी बात को लेकर युवकों के बीच कहासुनी हो गई।‌ दोनों पक्ष ढाबे के बाहर आ गए और अपनी-अपनी कार में बैठने लगे। इसी दौरान दोबारा से दोनों पक्षों में गाली-गलौच हो गई। इस दौरान साधुनगर निवासी अमित पुत्र भूपेंद्र वीर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। फायरिंग से ढाबे पर भगदड़ मच गई।‌ तभी सामने हाईवे चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर गोली चलाने वाले आरोपी अमित को हिरासत को दबोच लिया। आरोपी अमित पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया...