अमरोहा, जुलाई 5 -- क्षेत्र में चोरों को लेकर मचे शोर के बीच शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ा रहे तीन युवकों को चोर समझकर घेर लिया। संदिग्धों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, चोरों को पकड़कर भीड़ द्वारा उनकी पिटाई किए जाने की सूचना पर पुलिस स्तर पर भी हड़कंप मच गया। आननफानन मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पीछे-पीछे पहुंची भीड़ ने थाना घेर लिया लेकिन जांच में जो सामने आया उसे जानकर सब हैरान रह गए। दरअसल, युवक चोर नहीं थे बल्कि यूट्यूबर थे। रात के अंधेरे में हाईवे पर ड्रोन उड़ाकर वीडियो शूट कर रहे थे। पुलिस ने शांतिभंग की धारा में चालान किया। दरअसल, बीते कई दिन से चोरों ने थाना क्षेत्र के गांवों में आतंक मचा रखा ह...