बस्ती, मई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर शुक्रवार की भोर में गोरखपुर से कानपुर की तरफ जा रही डीसीएम अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे रखी लोहे की गुमटियों को तोड़ते हुए सीएचसी की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर डीसीएम अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थानेदार सुनील गौड़ ने बताया की घटना में कोई चोटहिल नहीं हुआ है। केवल दुकान क्षतिग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि सीएचसी कप्तानगंज के सामने लोहे की गुमटी पूर्व में संचालित हो रही मेडिकल स्टोर की दुकान को स्वास्थ्य विभाग में बंद कर दिया था। इसमें एक दुकान सील भी हुई थी, जिसका मकान मालिक मौके पर नहीं मिला था। शुक्रवार की भोर में गोरखपुर से कानपुर की तरफ जा रही लीची लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर अस्पताल गे...