पीलीभीत, जुलाई 10 -- पूरनपुर। हाईवे पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में डीसीएम और ट्रक की आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। इसमें डीसीएम चालक के हल्की चोट आई। सीएचसी में उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। इधर हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। असम हाईवे पर गढ़वा पुलिस चौकी के पास एक डीसीएम पूरनपुर की ओर से खुटार की ओर जा रही थी। अचानक पुल के पास सामने से साइकिल सवार आ गया। साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में डीसीएम को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे डीसीएम हाईवे किनारे पहुंच गई। यह देखकर चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। डीसीएम चालक नियामत अली निवासी पूरनपुर रजागंज देहात ने बताया डीसीएम में वह सहारनप...