गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी से दिल्ली आ रही निजी बस गुरुवार तड़के वेव सिटी क्षेत्र एनएच-नौ पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना के वक्त बस में 24 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 12 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण चार लोगों को दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी से एक निजी बस 24 सवारियों को लेकर दिल्ली के आनंद विहार आ रही थी, इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे। गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे बस जैसे ही वेव सिटी थानाक्षेत्र में एनएच-नौ स्थित हाईटेक कॉलेज के सामने पहुंची तो चालक को अचानक नींद आ गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने पर बस पलट गई, जिसके बाद उसमें सवार यात्रियों में ...