बदायूं, नवम्बर 12 -- उझानी। दिल्ली हाईवे पर सहसवान से उझानी आ रहा एक लोडर वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर बदायूं-दिल्ली हाईवे पर थाना मुजरिया के मटकुली गांव के पास लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सहसवान के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी 40 वर्षीय सबदल पुत्र अख्तर, 25 वर्षीय अखिल पुत्र छिद्दा, 30 वर्षीय वकील सहित चार लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...