अमरोहा, दिसम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। जानकारी के अनुसर गाजियाबाद के ईदगाह इस्लाम नगर कोतवाली घंटा हरि निवासी 25 वर्षीय हिलाल अपने साथी कामिल के साथ शुक्रवार शाम स्कूटी से हाईवे पर मुरादाबाद की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान एक ढाबे के पास उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हिलाल की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी कामिल गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद जमा हुए लोगों ने घायल को सड़क से हटाकर एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिलाल के शव को पोस्टमार्ट...