मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां पर एक की मौत हो गई। नोएडा के सेक्टर-49 बरोला निवासी 35 वर्षीय जनार्दन पुत्र कृष्ण सिंह अपने साथी अजय गिरी पुत्र राजेश्वर के साथ बाइक पर हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। बुधवार दोपहर में वह हरिद्वार से वापस लौट रहे थे, दोपहर 2:30 बजे के लगभग जैसे ही ये लोग हाईवे पर छपार में छपरा मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में स्थित डिवाइडर से टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भी भिजवाया। जहां पर चिकत्सकों ने जनार्दन को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर घायल अजय गिरी को मेरठ रेफर कर दिया है।...