बिजनौर, जून 14 -- शेरकोट। तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाडर पर चढ़कर विद्युत पोल से जा टकराई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। सवारी सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को काशीपुर की ओर से धामपुर की ओर तेज गति से जा रही एक कार हरेवली चौराहे के निकट अनियंत्रित होते हुए डिवाडर पर जा चढ़ी। कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना के वक्त कार में केवल चालक ही मौजूद था। वह गाड़ी से सवारी छोड़कर वापस घर जा रहा था। आशंका है कि नींद की झपकी के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा था। चालक कौन था कंहा से कंहा जा रहा था, इसकी जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस ने भी घटना से अनभिज्ञता प्रकट की। जबकि हरेवली चौराहा व्यस्तम चौराहा है। यहां हर समय पुलिस बल मौजूद रहता है।

हिंदी हिन्दुस...