रुडकी, अक्टूबर 7 -- दिल्ली-रुड़की-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर के बीच बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई हैं, जिससे डिवाइडर की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। झाड़ियों के कारण डिवाइडर छिपा हुआ नजर आता है, जो सफाई व्यवस्था की अनदेखी को उजागर करता है। पिछले दिनों रुड़की शहर में हुई तेज बारिश के बाद हाईवे पर डिवाइडर के बीच बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। डिवाइडरों के बीच लगे कटीले पेड़ों की बारिश के बाद कटिंग नहीं होने से वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं। वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हाईवे पर बने कट पर हो रही है। गाड़ियां मोड़ते वक्त झाड़ियों सामने से आ रही जिससे वाहन चालक कुछ देख नहीं पाता है और हादसा हो जाता है। इसके साथ ही सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई नहीं होने से दोपहिया वाहनों में बैठी महिलाओं की साड़ियां उलझ जाती हैं। स्थानीय निवासी ओमपाल,...