संभल, मई 11 -- संभल-मुरादाबाद हाईवे पर शनिवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू होते ही आवागमन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। चौधरी सराय चौराहे से लेकर चौधरी चरण सिंह तिराहे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क निर्माण का कार्य बिना किसी वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था के शुरू कर दिया गया, जिससे पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हाईवे पर फंसी एंबुलेंस, स्कूली वाहन और यात्रियों से भरी बसें कई घंटों तक धूप में खड़ी रहीं। लोग पसीने से तरबतर हो गए और कई स्थानों पर यात्रियों ने वाहन छोड़कर पैदल ही रास्ता पार किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क सुधार कार्य सराहनीय है, लेकिन बिना ट्रैफिक नियंत्रण या डायवर्जन की योजना के इसे शुरू ...