बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं। बरेली बदायूं हाईवे पर बिनावर इलाके में खुनक चौराहे के समीप डबल डेकर बस का पिकअप में आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में पिकअप चालक की हालत गंभीर है। उसे बरेली रेफर किया गया, जबकि डबल डेकर में बैठी दो सवारियां मामूली रूप से घायल हो गई। जिन्हें जिला स्तर में भर्ती कराया गया है। हादसा उसे समय हुआ बदायूं से बरेली की ओर डबल डेकर जा रही थी। आगरा-मथुरा हाईवे पर बिनावर इलाके में सड़क चौड़ीकरण के चलते कई जगह पर वन वे है। खुनक चौराहे के पास भी हाईवे वनवे था। इसी दौरान पिकअप चालक विकास पुत्र सूरज निवासी बरेली ने अपनी साइज छोड़कर दूसरी साइड में जाने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही डबल डेकर बस से टकरा गया। जिसके चलते पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। केबिन में ड्राइवर विकास फंस गया। सूचना मिलने पर मौके ...