अमरोहा, मई 20 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात मेरठ डिपो की रोडवेज बस आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। डंपर चालक के अचानक ब्रेक लगाने को हादसे की वजह बताया जा रहा है। वहीं हादसे में बस में सवार दस यात्री घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में करीब 37 यात्री सवाार थे। मौके पर मची अफरातफरी के बीच जाम के हालात बन गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाते हुए यातायात सुचारू कराया। रूपेडिया से दिल्ली की ओर जा रही मेरठ डिपो की एक रोडवेज बस रविवार देर रात करीब दो बजे गजरौला पहुंची। इसी बीच नेशनल हाईवे पर गांव शहवाजपुर डोर के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में बस पीछे से घुस गई। तेज धमाके के बीच बस में सो रहे कई यात्री जाग उठे। यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। उन्होंने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। बस में...