अमरोहा, जुलाई 21 -- बीते रविवार को नेशनल हाईवे पर दस किलोमीटर लगे जाम से सबक लेने के बाद पुलिस ने रविवार को रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया। हापुड़ जनपद से अमरोहा की सीमा में घुसने वाले भारी वाहनों को वापस हापुड़ दिशा में भेज दिया गया। छोटे वाहनों को ट्रैफिक वन-वे करके निकाला गया। जिसके चलते हाईवे जाम नहीं लगा। यात्रियों को सफर में सहूलियत हुई। कांवड़यात्रा के चलते कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट चल रहा है। छोटे वाहनों को ट्रैफिक वन-वे करके निकाला जा रहा है। हाईवे की दूसरी सड़क कांवड़ियों के लिए खाली छोड़ी गई है। बीते रविवार को ट्रैफिक वन-वे पर हापुड़ की दिशा से भारी वाहन अमरोहा की सीमा में भेजा जा रहा था। जिसके बाद गजरौला क्षेत्र में करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। सावन के दूसरे...