अमरोहा, दिसम्बर 22 -- जोया। हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र में गांव हरियाना में कोल्ड स्टोर के सामने की है। डिडौली की तरफ से विपरीत दिशा जा रहे ट्रैक्टर ने जोया की दिशा से आ रहे बाइक सवार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटानी की मढैयां निवासी कुंवर पाल तथा बुलंदशहर जिले के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव जडाना निवासी सौरभ को रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...