बदायूं, दिसम्बर 12 -- बिल्सी, संवाददाता। कछला-शाहबाद हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ई-रिक्शा में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर से ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पर भर्ती कराया गया। कासगंज जनपद के गावं दिधौनी निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र कालीचरन ने बताया कि वह ई-रिक्शा से अपनी सास कांति देवी पत्नी सत्यपाल, उनके दो बेटे शनि और संजीव के साथ उघैती थाना क्षेत्र के खंडुआ गांव जा रहे थे। हाइवे पर स्थित रफीनगर निवासी चरण सिंह पुत्र दारिका सिंह भी साथ में बैठे थे। जैसे ही ई-रिक्शा बिल्सी की गल्ला मंडी के पास पहुंचा, तभी सामने से ईंटों से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर हाईवे पर ...