बुलंदशहर, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नरौरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रतनपुर के निकट पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नरौरा पुलिस ने बताया कि गुरुवार को डिबाई थाना क्षेत्र ग्राम नयाबास निवासीगण श्रद्धालु नरौरा में गंगा स्नान को आए थे। स्नान के बाद सभी श्रद्धालु शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली से नयागांव लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली रतनपुर और कसेर के बीच पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें शारदा (60 वर्ष) पत्नी विशन सिंह निवासी नयाबास की मौत हो गई। और अन्य 18 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस ...