बागपत, फरवरी 11 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर रोड पार कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक स्कूल बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोनी के एक स्कूल की बस सोमवार दोपहर आसपास के गांवों में बच्चों को छोड़कर वापस लौट रही थी। जब बस डूंडाहेड़ा गांव के पास हाईवे पर बने कट के पास पहुंची, तभी रोड पार कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उस समय बस में कोई बच्चा नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। टक्कर के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर यातायात बहाल कराया। बस चालक सोमपाल ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...