अमरोहा, अगस्त 24 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार को सीमेंट की बोरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इससे करीब एक घंटे जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान हाईवे से गुजरे राज्यमंत्री और विधायक का काफिला भी जाम में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से हटवाकर किसी किसी तरह जाम खुलवाया। उसके बाद कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका। हाईवे पर गजरौला के निकट गांव रहमापुर निवासी अंकित गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट की बोरी लेकर झनकपुरी लौट रहा था। गजरौला में हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्राली में भरी सीमेंट की बोरीं सड़क पर फैल गईं। वहां जाम की स्थिति बन गई। इसी बीच जुबिलेंट फैक्ट्री से मंडी धनौरा स्थित कार्यक्रम में जा रहे होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति और क्षेत...