उरई, मई 10 -- कालपी। नेशनल हाईवे के छौंक के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पलट गए। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई जबकि कार सवार नौ लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। ड्राइवर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र जहांगीरपुर के 28 वर्षीय अमित कुमार शुक्रवार सुबह 10 बजे उरई मंडी में गेहूं बेचकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस जहांगीपुर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर झांसी-कानपुर हाईवे पर छौंक के पास पहुंचा तो बघौरा के कार चालक ने पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी। राहगीरों ने बताया कार काफी तेज रफ्तार में थी, इससे अनियंत्रित होकर टक्कर हो गई और ट्रैक्टर चालक सड़क पर जा गिरा और उसके ऊपर से ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया निकल गया। घटना के ब...