कानपुर, दिसम्बर 28 -- भौंती हाईवे पर शनिवार देर रात खराब खड़े ट्रक को देख ट्रेलर ने ब्रेक मारा तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ट्रेलर में जा घुसी। इस दौरान पीछे से आए एक और वाहन ने कार में टक्कर मार दी। कार में दो लोग सवार थे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सचेंडी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि इटावा से कानपुर की ओर आते समय भौंती फूड कोर्ट के सामने एक खराब ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। घने कोहरे के बीच एक ट्रेलर ने ट्रक देख ब्रेक लगाई तो पीछे से आ रही एक कार उसमें जा घुसी। इसके बाद एक अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...