बरेली, दिसम्बर 27 -- मीरगंज। हाईवे के ओवरब्रिज पर बाइक आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रोड से उठाकर राजश्री मेडिकल कालेज भेज दिया। अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मीरगंज में हाईवे के ओवरब्रिज पर शनिवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे आफताब पुत्र वाहिद अली निवासी सनसिटी इज्जतनगर बरेली और उनका दोस्त आरिश पुत्र जाफर निवासी मोहल्ला बेले बेले चौराहा सुनगढ़ी पीलीभीत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सड़क से उठाकर राजश्री मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। इस बीच अस्पताल में...