बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गौरीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ट्रक से टकरा गई। जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को दिलवाया जा रहा उपचार। शाहदरा दिल्ली निवासी नवीन अपने दो साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बडौत गया था। सोमवार की देररात नवीन ओर उसके साथी स्कार्पियो से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गौरीपुर मोड़ के पास पहुंची, तो हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उसमें सवार तीनों दोस्त घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ---- हादसे में युवक गंभीर रूप में हुआ घायल खेकड़ा। डौला गांव का रहने वाला 44 वर्षीय सुरेश कुमार दिल्ली में नौकरी करता है। सोमवार की देर शाम वह वाइक से दिल्ली से...