फिरोजाबाद, जुलाई 4 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार की रात हाइवे पर दौड़ती एक रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। जिससे बस चालक की मौत हो गई। परिचालक सहित छह सवारियां घायल हो गईं। राजस्थान के जिला धौलपुर क्षेत्र के थाना मनिया निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल रोडवेज में बस चालक के पद पर कार्यरत था। वह गुरुवार की देर शाम अपने साथी परिचालक शशिकांत तिवारी निवासी बिधूना औरैया के साथ रोडवेज बस से कानपुर से आगरा के लिए सवारी लेकर आ रहा था। थाना सिरसागंज के कठफोरी के समीप आगे चल रहे ट्रक ने लहराना शुरू कर दिया। जिसके फल स्वरुप पीछे चल रही रोडवेज की बस सीधे ट्रक से टकरा गई। जिससे बस चालक राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में परिचालक शशिकांत सहित 6 सवारियां घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...