देहरादून, नवम्बर 30 -- हरिद्वार। रविवार तड़के करीब तीन बजे हाईवे पर बहादराबाद के ग्राम बोंगला के पास चलते ट्रक में आग लग गई। इस दौरान हाईवे से बहादराबाद मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक में आग लगने की सूचना फायर टीम को दी। फायर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रक में लगी आग को काबू किया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। आग काबू होने के बाद सड़क पर ट्रैफिक का संचालन सुचारू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...