बस्ती, दिसम्बर 29 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के फुटहिया चौकी अंतर्गत गोटवा के पास एक हादसा हो गया। रविवार दोपहर करीब 10:30 बजे असम से चाय की पत्तियां लादकर अमृतसर जा रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना से बस्ती-अयोध्या लेन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिसके कारण करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। ट्रक चालक रामचरण निवासी औराही मेंहदावल, संतकबीरनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। इलाज के दौरान ही चालक अज्ञात कारणों से अस्पताल से भाग गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस व एनएचएआई की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। दो क्रेनों और हाइड्रा मशीन की मदद से पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक ...