बागपत, अगस्त 28 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव के पास गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए हॉयर सेंटर ले जाया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। मुजफ्फरनगर के हुसैनपुर कला गांव निवासी अयान पुत्र इरफान, महबूब पुत्र सलाउद्दीन और वकीला पत्नी मतलूब गुरुवार की सुबह बागपत आए थे। यहां उनके एक रिश्तेदार को कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया हुआ था। बताया कि जमानती लाने के लिए महबूब अपनी भाभी और भतीजे अयान के साथ वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही उनकी स्कूटी सिसाना गांव के पास पहुंची, तो पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल ...