बिजनौर, नवम्बर 26 -- शेरकोट थानाक्षेत्र में मंगलवार अलसुबह साढ़े चार बजे गांव मुबारकपुर कुंडा के निकट ट्रक ने घोड़ा गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घोड़ा गाड़ी चला रहा किशोर की मौके पर ही मौ हो गई, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने खुलवाया और यातायात सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार फोरलेन हाईवे पर रामगंगा पुल पर मरम्मत कार्य के चलते यातायात वन वे किया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह चाढ़े चार बजे गांव बुढेरन थाना स्योहारा निवासी प्रशांत पुत्र नरेंद्र, महेंद्र, वीरू, नितिन व अलीम पुत्र फहीम निवासी गांव मुकरपुरी थाना स्योहारा किसी शादी समारोह से घोड़ा बग्गी से अफजलगढ़ से धामपुर की ओर जा रहे थे। जब वह गांव मुबारकपुर कुंडे के ...