अमरोहा, मार्च 10 -- हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में दिल्ली निवासी दंपति व बेटा मामूली घायल हो गया। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। परिवार मुरादाबाद जा रहा था। मामले में ट्रक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हादसा शुक्रवार दोपहर डिडौली-जोया के बीच हुआ। दिल्ली के उत्तम नगर में शेखर पाठक का परिवार रहता है। मुरादाबाद में उनकी रिश्तेदारी है। लिहाजा वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से मुरादाबाद जा रहे थे। दोपहर में डिडौली-जोया के बीच हाईवे पर राजाजी ढाबे के पास एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। हादसे में कार सवार शेखर उ...