मेरठ, नवम्बर 7 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर दौराला स्थित आर्यवर्त अस्पताल के सामने बुधवार देर रात बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दी। थाना पुलिस ने बताया कि पानीपत निवासी शिवम बाइक से हरिद्वार गंगा स्नान कर अपने घर लौट रहा था। हाईवे पर दौराला में आर्यवर्त अस्पताल के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी और घायल को अपने साथ रोहतक ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर ट्रक को कब्जे ...