हमीरपुर, नवम्बर 24 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कच्चा माल लेकर सीमेंट फैक्ट्री में आने वाले ट्रकों के हाईवे किनारे खड़ा होने से हमेशा हादसे का खतरा मंडराता रहता है। यातायात माह होने के बावजूद प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। इससे ट्रक चालकों के हौसले बुलंद है। कानपुर-सागर हाईवे 34 के किनारे उद्योग नगरी के आगे प्रेम नगर के समीप एक सीमेंट फैक्ट्री संचालित है। इस सीमेंट फैक्ट्री में कच्चा माल लेकर सैकड़ों ट्रक प्रतिदिन यहां आते हैं। फैक्टरी के अंदर ट्रकों की पार्किंग नहीं होने के कारण यह बाहर हाईवे किनारे खड़े होकर हादसों को न्योता देते हैं। बता दें कि प्रेम नगर के आसपास का क्षेत्र दुर्घटना बाहुल्य है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और कई लोग जान से हाथ धो बैठे हैं। इसके बाद यहां पर हाईवे के दोनों तरफ भारी वाहन खड़े होने से रोकने में...