फरीदाबाद, जनवरी 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे पर बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक टायर फटने से एक कार अनियंत्रत होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार दोस्त घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार तड़के का है। पांचों दोस्त नववर्ष के मौके पर वृंदावन जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, जवाहर कॉलोनी निवासी करीब 22 वर्षीय सारांश एनआईटी-दो इलाके में रहने वाले अपने दोस्त राघव कथुरिया, तुषार, यथार्थ ग्रोवर और लक्ष्य गेरा के साथ रात करीब 12:00 बजे के बाद अपने घर से वृंदावन जाने के लिए निकला था। सबसे पहले वे एनआईटी-एक स्थित संतों के गुरुद्वारेमें गए। वहां माथा टेककर वे कार में सवार होकर वृंदावन के लिए रवाना हो गए। जब वे बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो अचानक कार का टायर फट गया। टायर फटने से तेज आवाज भी हुई। इसके बाद कार ...