अमरोहा, जनवरी 22 -- बुधवार देर रात डिडौली कोतवाली क्षेत्र में टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना संभल चौराहे के पास ओवरब्रिज पर हुई। क्षेत्र के गांव वासीपुर निवासी उदित चौधरी अपनी पत्नी आकांक्षा चौधरी के साथ मुरादाबाद से घर लौट रहे थे। अचानक टायर फटने के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति-पत्नी को कार से बाहर निकाला। प्राथमिक सहायता के बाद दोनों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार उदित चौधरी और आकांक्षा चौधरी दोनों की हालत फिलहाल स्थिर ...