अमरोहा, जनवरी 27 -- नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। टायर फटने के बाद बेकाबू हुई कार डिवाइडर तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट से जा टकराई। दो बार हवा में उछलकर पलटी कार करीब 15 फीट तक रोड पर घिसटते हुए दूसरी लेन में जा गिरी। हादसे में कार सवार पीलीभीत निवासी 33 वर्षीय बैंक मैनेजर शिवांक सक्सेना और 35 वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर क्षतिज अग्निहोत्री की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे, वाघा बॉर्डर पर घूमने के बाद दिल्ली से शॉपिंग कर पीलीभीत लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर जाम की स्थिति बनी रही, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कराया, परिजनों को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक शिवांक सक्सेना पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील के मोहल्ला कायस्थान निवासी अरविंद कुमार सक्...