आजमगढ़, फरवरी 10 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में हाईवे पर टहल रहे छुट्टा पशु दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। जीवली बाजार के पास सड़क किनारे दर्जनों छुट्टा पशु टहल रहे हैं। स्थानीय लोगों की बार-बार की शिकायत के बाद भी छुट्टा पशुओं को पकड़ा नहीं जा रहा है। आजमगढ़-जौनपुर हाईवे पर दर्जनों छुट्टा पशुओं का जमावड़ा है। बरदह, भीरा, जीवली आदि बाजारों के पास सड़क किनारे छुट्टा मवेशी टहलते रहते हैं। अक्सर हाईवे से गुजर रहे वाहन इनसे टकरा जाते हैं। चार पहिया वाहनों की टक्कर से मवेशी भी घायल होकर दम तोड़ देते हैं। ब्लाक क्षेत्र में जीवली, ईरनी, पासिका समेत कई ग्रामसभाओं में गोशालाएं खोली गई हैं। यहां पर छुट्टा मवेशियों को रखा जाना है। इसके बाद भी ब्लाक के कर्मचारी गंभीर नहीं हैं। छुट्टा मवेशियों से क्षेत्र के किसान भी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...