हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर। कानपुर-सागर हाईवे पर शुक्रवार को तड़के दो डंपरों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों डंपर आग का गोला बन गए। गनीमत रही कि दोनों डंपरों में सवार चालक और खलासी समय रहते कूद गए। वरना हादसा गंभीर हो सकता था। इस हादसे की वजह से हाईवे पर कुछ देर तक जाम भी लगा रहा। मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया। बाद में क्रेन से खींचकर दोनों डंपरों को मौके से हटाकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे सुबह पांच बजे के आसपास हुआ। सदर कोतवाली के चंदौखी गांव के पास दोनों डंपरों में सीधी भिड़ंत हो गई। इसके बाद शॉर्टसर्किट से दोनों डंपर धू-धूकर जल उठे। एक डंपर में चालक अशोक निवासी आवास विकास नौबस्ता कानपुर नगर व दूसरे का चालक अज्ञात था, जो मौके से फरार हो गया। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही क...